Surat Congress Candidate Nomination: कांग्रेस उम्मीदवार के साथ प्रस्तावकों ने ही कर दिया खेला? नामांकन फार्म हुआ निरस्त! इस सीट से हैं चुनावी मैदान में
Surat Congress Candidate Nomination: कांग्रेस उम्मीदवार के साथ प्रस्तावकों ने ही कर दिया खेला? नामांकन फार्म हुआ निरस्त!
अहमदाबाद: Surat Congress Candidate Nomination लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों 102 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं अब राजनीतिक दलों के नेता और प्रशासन दूसरे चरण के लिए मतदान की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन इन सब के बीच गुजरात से कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे अपना उम्मीदवार बनाया था उनके नामांकन पर संकट आ गया है। अब कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग उनका नामांकन निरस्त कर सकती है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन रद्द किए जाने को लेकर फार्म में प्रस्तावकों का हस्ताक्षर नहीं होना बताया है।
Surat Congress Candidate Nomination मिली जानकारी के अनुसार सूरत सीट के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल थी। नामांकन जमा होने के बाद 20 अप्रैल को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की गई, जिसके बाद ये बात सामने आई कि कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी के नामांकन फार्म में प्रस्तावकों ने हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं। ऐसे में अब उनकी उम्मीदवारी पर संकट आ गया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने आज 11 बजे तक का समय दिया है, जिसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के कैंडिडेट ने जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर से एक दिन का समय मांगा है।
वहीं, पार्टी उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द होने की संभावना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस नामांकन रद्द होने की स्थिति में हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने इस बार सूरत से मुकेश भाई दलाल को कैंडिडेट बनाया है। अभी तक सूरत से दर्शना जरदोश सांसद थीं। वे वर्तमान में रेल राज्य मंत्री भी हैं।
नीलेश कुंभाणी के वकील ने दावा किया है कि कांग्रेस को एक दिन का समय दिया गया है।वकील ने कहा कि अधिकारी हमारी बात सुनने के बाद फैसला करेंगे। चुनाव अधिकारी रविवार सुबह 11 बजे प्रस्तावकों के साथ आने का आदेश दिया है। कुंभाणी के नामांकन में मौजूदा रहे प्रस्तावकों के गायब होने की बात कही जा रही है।
कांग्रेस के कैंडिडेट के तीन प्रस्तावकों ने कहा कि कुंभाणी के फॉर्म के उनके दस्तखत नहीं है। इसी के बाद नीलेश कुंभानी के फॉर्म पर विवाद हो गया। नीलेश कुंभाणी ने अपने दोस्त और साथी समर्थक को प्रस्तावक बनाया था। अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कांग्रेस कांग्रेस कैंडिडेट के साथ उनके अजीज लोगों ने ही खेला कर दिया है।

Facebook



