Suravaram Sudhakar Reddy: इस दिग्गज नेता का 83 साल की उम्र में निधन.. रह चुके है दो बार सांसद और पार्टी के महासचिव, दी जा रही श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 03:04 PM IST

Suravaram Sudhakar Reddy Died || Revanth Reddy SOCIAL MEDIA

HIGHLIGHTS
  • सीपीआई नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी का 83 वर्ष में निधन
  • दो बार के सांसद और पूर्व महासचिव रहे हैं रेड्डी
  • नेताओं ने उन्हें कम्युनिस्ट योद्धा और प्रेरणा स्रोत बताया

Suravaram Sudhakar Reddy Died: हैदराबाद: दो बार के सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी का शुक्रवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने हैदराबाद के केयर अस्पताल जाकर वरिष्ठ भाकपा नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी जताई है।

READ MORE: Samvida Employee Salary: संविदा कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश.. लागू किया गया ‘समान कार्य, समान वेतन’.. अब मिलेगी इतनी तनख्वाह

तेलंगाना कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “तेलंगाना के पूर्व सांसद और सीपीआई के वरिष्ठ नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी का बीमारी के कारण निधन हो गया है। कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने केयर अस्पताल में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।”

वही दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सुरवरम रेड्डी को एक प्रमुख “कम्युनिस्ट योद्धा” बताया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रमुख कम्युनिस्ट योद्धा… सीपीआई के पूर्व महासचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी गारू के निधन से गहरा सदमा लगा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले…मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Suravaram Sudhakar Reddy Died: भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने भी पूर्व सीपीआई नेता को गरीबों के लिए “आजीवन” लड़ने वाले और तेलंगाना राज्य आंदोलन के कट्टर समर्थक के रूप में याद किया। केटीआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” भाकपा के पूर्व महासचिव और नलगोंडा के पूर्व सांसद कॉमरेड सुरवरम सुधाकर रेड्डी गारू के निधन से हमने जनता और वामपंथी आंदोलन की एक बुलंद आवाज खो दी है। सुरवरम गारू गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे और तेलंगाना राज्य आंदोलन के प्रबल समर्थक थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

READ ALSO: Mahtari Sadan Yojana In CG: 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होगा सहायक 

इस बीच, बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि सुरवरम रेड्डी का निधन राष्ट्र के लिए एक “अपूरणीय” क्षति है। कविता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” सीपीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी का निधन पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक समर्पित कम्युनिस्ट नेता के रूप में उनकी प्रतिबद्धता और कार्य, अपनी अंतिम सांस तक, आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ… मैं उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”

Q1: सुरवरम सुधाकर रेड्डी कौन थे?

A1: वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार लोकसभा सांसद थे।

Q2: उनका निधन कब और कहां हुआ?

A2: उनका निधन शुक्रवार को हैदराबाद के केयर अस्पताल में हुआ।

Q3: नेताओं ने उनके निधन पर क्या प्रतिक्रिया दी?

A3: कई नेताओं ने उन्हें कम्युनिस्ट योद्धा बताया और उनके निधन को अपूरणीय क्षति कहा।