जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन दिखा

जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन दिखा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 10:09 AM IST

सांबा/जम्मू, 28 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन को सुबह साढ़े छह बजे रामगढ़ सेक्टर के करलियान गांव के ऊपर मंडराते देखा गया, जो बाद में गायब हो गया।

उन्होंने बताया कि सीमा पार से कोई हथियार या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए, यह सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना