Suvendu Adhikari Statement
Suvendu Adhikari Statement: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरु हो गई है। दरअसल उन्होंने अपने में कहा है कि,’मैं राष्ट्रवादी मुस्लिमों की बात करता था और आपने भी नारा दिया था कि ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कहूंगा। इसकी जगह मैं कहूंगा कि ‘जो हमारे साथ देगा, हम उनका साथ देंगे’। बंद करिए ये ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा। हमें अल्पसंख्यक मोर्चे की भी जरूरत नहीं है।’ हम संविधान को बचाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम में जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि हम जीतेंगे और हिंदुओं को बचाएंगे।
बता दें कि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरु हो गई है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का यह बयान अहम है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी खुद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दे चुके हैं। ऐसे में उनका इस नारे से हटने की बात करना मायने रखता है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने भाषण से साफ किया कि भाजपा अब बंगाल में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण में जुटेगी। वहीं कहा गया कि मुस्लिमों का पूरा वोट ममता बनर्जी के पास ही जा रहा है। ऐसे में भाजपा को भी हिंदू वोटों के लिए आक्रामक होने की जरूरत है।