Sunita Kejriwal Give Order to Beat Swati Maliwal: ‘सुनीता केजरीवाल के आदेश पर हुई स्वाति मालीवाल की पिटाई, आप के सीनियर लीडर ने दी जानकारी’ भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

Sunita Kejriwal Give Order to Beat Swati Maliwal: 'सुनीता केजरीवाल के आदेश पर हुई स्वाति मालीवाल की पिटाई, आप के सीनियर लीडर ने दी जानकारी'

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 02:45 PM IST

नई दिल्ली: Sunita Kejriwal Give Order to Beat Swati Maliwal लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर घंटे मामले में नया मोड़ आ रहा है। पहले सीएम केजरीवाल के आवास से स्वाति मालीवाल के साथ उस दिन हुई घटना का वीडियो आया, फिर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर उसे आध अधूरा बता दिया। वहीं अब भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के इशारे पर मारा गया।

Read More: UP Lok Sabha Elections 2024: ‘न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं… अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’, कैसरगंज में बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान

Sunita Kejriwal Give Order to Beat Swati Maliwal मनिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि स्वाति मालीवाल जी को किसी और ने नहीं बल्कि सुनीता केजरीवाल जी ने पिटवाया – मुझे यह जानकारी आम आदमी पार्टी के बड़े सीनियर नेता ने दी है और मैं बड़ी ज़िम्मेवारी के साथ ये बता रहा हूँ! अपनी धर्मपत्नी को बचाने की ख़ातिर केजरीवाल जी अपने निजी सहायक विभव कुमार के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। औरतों के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल जी राजनीति के मोह में किस कदर गिर चुके हैं।

Read More: INDIA live News & Updates 17th May 2024 : कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? स्वाति मालीवाल का नया ट्वीट का आया सामने, जानें क्या लिखा ऐसा 

वहीं, वीडियो में सिरसा कह रहे हैं कि मैं पूरी जिम्मेदारी से ये बात कह रहा हूं कि स्वाति मालीवाल को जब विभव पीट रहा था तो वहां सुनीता केजरीवाल मौजूद थीं। ये बात मुझे आम आदमी पार्टी के बहुत ही सीनियर नेता ने बताई है। सुनीता केजरीवाल खुद ये कह रहीं थी कि इसे मारो और घर से बाहर फेंककर आओ।

Read More: Urvashi Rautela In Cannes Festival: रेड कार्पेट में उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा, ऑफ- शोल्डर गाउन में गिराई बिजलियां

दूसरी ओर केजरीवाल के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उसी दिन का है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही है। आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी….। आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले, जो होगा यहीं होगा। मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी।

Read More: Swati Maliwal Tweet on CM Kejriwal House Video : जिस हद तक गिर सकता है गिर जा..! वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट, कहा- ‘इसे लगता है ये ख़ुद को बचा लेगा’ 

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

Read More: Panchayat 03 Latest Updates: कौन हैं पंचायत-03 की रिंकी.. देखते रह जायेंगे Instagram पर खूबसूरत तस्वीरें.. जानें इनके बारें में सबकुछ

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो