झारखंड: सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले तदाशा मिश्रा राज्य की पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त

झारखंड: सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले तदाशा मिश्रा राज्य की पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 10:58 AM IST

रांची, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को उनकी सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले झारखंड का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सरकारी अधिसूचना में दी गई।

मिश्रा अब तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं और उनकी सेवानिवृत्ति बुधवार को होनी थी।

एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें दो वर्ष की अवधि के लिए पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किया गया है।

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया, “…तदाशा मिश्रा को झारखंड के पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।”

वर्ष 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद छह नवंबर को कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाला था।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा