तमिलनाडु: मेडिकल में दाखिले में सरकारी स्कूल के छात्रों को आरक्षण देने वाले विधेयक को मिली मंजूरी

तमिलनाडु: मेडिकल में दाखिले में सरकारी स्कूल के छात्रों को आरक्षण देने वाले विधेयक को मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

चेन्नई, 30 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफल रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों को चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है।

तमिलनाडु सरकार के मौजूदा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 से ही चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर नीट पास करने वाले राज्य संचालित स्कूलों के छात्रों को 7.5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिये बृहस्पतिवार को शासकीय आदेश जारी करने के एक दिन बाद राज भवन ने बताया कि राज्यपाल ने इस संबंध में एक विधेयक को मंजूरी दे दी है।

राज भवन की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने 26 सितम्बर को लिखे एक पत्र में भारत के सॉलिसीटर जनरल से कानूनी राय मांगी थी, जो उन्हें 29 अक्टूबर को प्राप्त हुई।

बयान में कहा गया है, ‘‘राय मिलते ही माननीय राज्यपाल ने विधेयक को मंजूरी दे दी।’’

द्रमुक सहित विपक्षी दलों द्वारा विधेयक को मंजूरी देने में पुरोहित पर देरी करने का आरोप लगाए जाने के बीच राज भवन ने स्पष्ट किया कि कानूनी राय मिलते ही विधेयक को तुरंत मंजूरी दे दी गई।

भाषा निहारिका दिलीप

दिलीप