MK Muthu Passes Away: दिग्गज अभिनेता व पार्श्व गायक का निधन, मुख्यमंत्री स्टालिन के बड़े भाई थे एम के मुथु

CM Stalin's elder brother MK Muthu passes away: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु का निधन

MK Muthu Passes Away: दिग्गज अभिनेता व पार्श्व गायक का निधन, मुख्यमंत्री स्टालिन के बड़े भाई थे एम के मुथु
Modified Date: July 19, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: July 19, 2025 11:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की
  • नाटकों के माध्यम से द्रविड़ आंदोलन में योगदान

चेन्नई:  CM Stalin’s elder brother MK Muthu passes away, तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु का शनिवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। मुथु एक अभिनेता व पार्श्व गायक थे और उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

मदुरै में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान दुखद समाचार सुनने के बाद उनकी सांसद बहन कनिमोई उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई लौट आईं। स्टालिन और उनके उपमुख्यमंत्री पुत्र उदयनिधि मुथु को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके आवास पर पहुंचे। वर्ष 1948 में जन्में मुथु के पार्थिव शरीर को करुणानिधि के गोपालपुरम स्थित आवास पर रखा गया ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, राज्य के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्टी सदस्यों, अभिनेताओं और आम जनता सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

 ⁠

गोपालपुरम से शव यात्रा निकालने के बाद शाम को बेसेंट नगर स्थित विद्युत शवदाह गृह में मुथु का अंतिम संस्कार किया गया। स्टालिन अपने बड़े भाई एम.के. अलागिरी के साथ उन सैकड़ों परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों में शामिल थे जिन्होंने बूंदाबांदी के बावजूद अंतिम यात्रा में भाग लिया।

स्टालिन ने मुथु के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, ”आज सुबह मेरे प्रिय भाई और ‘कलैगनार’ (करुणानिधि) परिवार के ज्येष्ठ पुत्र एम. के. मुथु के निधन की खबर (आकाशीय) बिजली की तरह मेरे ऊपर गिरी। मेरे प्रिय भाई, जिन्होंने मुझे माता-पिता जैसा स्नेह दिया, को खोने का गम मुझे अंदर तक व्यथित कर रहा है।” करुणानिधि ने अपने पिता मुथुवेल की स्मृति में उनका नाम मुथु रखा था।

नाटकों के माध्यम से द्रविड़ आंदोलन में योगदान

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कलैगनार की तरह, भाई मुथु ने भी युवावस्था से ही नाटकों के माध्यम से द्रविड़ आंदोलन में योगदान दिया। अभिनय और संवाद अदायगी में उनकी अपनी अनोखी शैली थी। इसी ऊर्जा और उत्साह के कारण, उन्होंने 1970 में फिल्म उद्योग में कदम रखा। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा कि मुथु को तमिल प्रशंसकों के दिलों में उनकी फिल्मों-पिल्लैयो पिल्लई, पूकारी, समयालकरन और अन्याविलक्कु के माध्यम से हमेशा याद किया जाएगा। स्टालिन ने कहा, ‘‘उनमें एक खास गुण था जो कई अभिनेताओं में नहीं होता। उनमें अपनी आवाज में मधुरता से गाने की क्षमता थी।

स्टालिन ने कहा कि वह हमेशा उनके प्रति स्नेही रहे और प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने कहा कि उनके भाई भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह कला, गीतों और संगीत के माध्यम से हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और अन्नाद्रमुक महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने मुथु के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।

read more:  शाहरुख पहुंचे अमेरिका, चोट लगने की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

read more:  Vande Bharat: ट्रंप का नया शिगुफा..कांग्रेस ने उठाए सवाल, जंग में पांच लड़ाकू विमान किसके गिरे? देखें पूरी रिपोर्ट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com