तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 01:35 PM IST

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके शौर्य एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में एम के स्टालिन ने लिखा, ‘‘इस करगिल विजय दिवस पर, उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अद्वितीय साहस के साथ हमारी मातृभूमि की रक्षा की और अपने प्राणों की आहुति दी।’’

स्टालिन ने कहा, ‘‘उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।’’

हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।

इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने द्रास, करगिल और बटालिक सेक्टरों में कठिन मौसमी स्थिति होने के बावजूद सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में युद्ध लड़ा और जीत हासिल की।

इस युद्ध में 500 से अधिक सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया तथा पाकिस्तानी घुसपैठियों से कब्जे वाले क्षेत्र का एक-एक इंच इलाका वापस हासिल किया था।

भाषा

नेत्रपाल

नेत्रपाल