धर्मपुरी(तमिलनाडु), 16 दिसंबर (भाषा) धर्मपुरी के पास एक राज्य राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक ने दोपहिया वाहन और कार को टक्कर मार दी। इन हादसों में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दो घायलों को धर्मपुरी जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘सेलम जा रहे ट्रक का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और इसने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद यह ट्रक विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकराया। ‘
अधिकारी ने बताया, ‘चारों की मौके पर ही मौत हो गई।’
पुलिस के अनुसार, मृतकों में वी. कलैरासी, पी. दिनेश, एस. मुनियाप्पन और ट्रक चालक अरुणागिरी शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश