आ गया बड़ा निर्देश! एक अप्रैल से इन जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य, कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट
wearing masks mandatory from April 1: तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय किया है।
wearing masks mandatory from April 1: चेन्नई, 31 मार्च । तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय किया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, मरीज और तीमारदार यह सुनिश्चित करें कि करीब 11,300 स्वास्थ्य केंद्रों/अस्पतालों में आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो क्योंकि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इसलिए, एहतियात के तौर पर एक अप्रैल से मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है।’’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वयं को बचाने के लिए हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि मास्क लगाएं। मौजूदा समय में ओमीक्रोन के उप स्वरूप एक्सबीबी और बीए डॉट 2 न केवल तमिलनाडु में बल्कि भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।’’
read more: Mahasamund News: मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की नाक कटा दी
read more: येदियुरप्पा ने बेटे विजयेंद्र के वरुणा से लड़ने की संभावनाओं को नकारा, शिकारीपुरा से लड़ेंगे

Facebook



