हैवान पिता ने अपने 13 साल की बेटी का 50 हजार में किया सौदा, गुपचुप तरीके से 40 साल के अधेड़ के साथ तय कर दी शादी
Haiwan father made a deal for his 13 year old daughter for 50 thousand, fixed the daughter's marriage with 40 years old middle-aged
कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैै। यहां के रहने वाले एक हैवान पिता ने अपने 13 साल की नाबालिग बेटी की 40 वर्षीय अधेड़ से शादी तय कर दी। इतना ही पिता ने शादी के एवज में अधेड़ से 50 हजार रुपए ले लिए। जैसे- तैसे किशोरी ने इसकी शिकायत सीओ से की तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
READ MORE : Weather Alert: देश के इन 9 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की मां की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपने पिता के साथ ही रह रही थी। पढ़ने-लिखने की रुचि देखकर स्कूल में दाखिला करा दिया। इसके बाद पिता खजुआ गांव में रहने वाले 40 वर्षीय ये लेकर शादी तय कर दी।
READ MORE : इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते है यात्री, रेलवे ने बनाया ये खास प्लान
गुपचुप ढंग से शादी की तैयारी शुरू कर दी। किशोरी ने अधेड़ को देखा तो उसके होश उड़ गए। किशोरी ने अपने से तीन गुना उम्र के अधेड़ से शादी करने से मना कर दिया। इस पर पिता उत्पीड़न करने लगे। सोमवार सुबह वह सीओ दीपक दुबे के पास पहुंची।

Facebook



