शिक्षिका के पति ने की आधा दर्जन छात्रों की पिटाई, परिजनों का फूटा गुस्सा, कर रहे ये मांग

Teacher's husband beat up students : बीते कुछ दिनों से स्कूलों में छात्रों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आ रही है।

शिक्षिका के पति ने की आधा दर्जन छात्रों की पिटाई, परिजनों का फूटा गुस्सा, कर रहे ये मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 17, 2022 6:56 pm IST

मुजफ्फरनगर : Teacher’s husband beat up students : बीते कुछ दिनों से स्कूलों में छात्रों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच छात्र से मारपीट का एक और मामला सामने आया है। इस बार एक शिक्षिका के पति ने करीब आधा दर्जन छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले के सामने आने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़े : PM मोदी के जन्मदिन पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने घटाया टैक्स, नई दरें रात 12 बजे से लागू

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का है मामला

Teacher’s husband beat up students :  दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है। मुजफ्फरनगर जिले के रहकड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में यह घटना हुई है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका के पति ने आधा दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस मामले पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा किया। बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। इस दौरान दर्जनों नाराज ग्रामीण व अभिभावक पुलिस थाने पहुंचे थे।

 ⁠

यह भी पढ़े : Pawan singh new song lal ghagra: भोजपुरी संगीत में पवन सिंह का ये गाना ढाह रहा है कहर, तस्वीरों में देखें कातिल अदाएं 

नशे का आदि है शिक्षिका का पति

Teacher’s husband beat up students :  प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका का पति आएदिन शिक्षका को स्कूल छोड़ने और वापस ले जाने के लिए आता है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका का पति नशे का आदी है। वह अक्सर विद्यालय आकर बच्चों से उल्टी-सीधी बातें करता है और उनकी पिटाई करता है। आदत के मुताबिक बीते शुक्रवार को भी उसने ऐसा ही किया। शिक्षिका के पति पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने कहा कि आरोपी क्लास में पढ़ रहे बच्चों के पास पहुंच गया। इसके बाद उसने बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए डंडी व लात घुसों से उनकी बेरहमी से पिटाई तक दी।

यह भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई भारी गिरावट! सरकार ने घटाए विंडफॉल टैक्स, जानिए क्या है आज का ताजा रेट 

शिक्षिका ने की थी पति को रोकने की कोशिश

Teacher’s husband beat up students :  इन पीड़ित बच्चों में निशांत 7 वर्ष, आर्यन 9 वर्ष, आशीष 10 वर्ष, सुमित 13 वर्ष, जिया 9 वर्ष, आशु 8 वर्ष और 11 वर्ष का वंश शामिल है। इस दौरान महिला शिक्षिका ने अपने पति को रोकने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहीं। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र को लेते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं मोरना के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। स्कूल में दो दिन की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को मामले की जांच करवाई जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.