शाहदरा में चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने का आरोपी किशोर पकड़ा गया

शाहदरा में चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने का आरोपी किशोर पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक किशोर ने मादक पदार्थ न देने पर 22 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि घटना सोमवार रात हुई और मृतक की पहचान राशिद मार्केट निवासी साजन के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार रात 10:27 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें पुलिस को बताया गया कि शाहदरा के गणेश पार्क में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस ने घायल युवक को हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

स्थानीय खुफिया जानकारी और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मिली, जिसकी पहचान रोहित (17) के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि उसने मादक पदार्थ खरीदने के लिए साजन से संपर्क किया था, लेकिन उसने मना कर दिया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की।

अधिकारी ने बताया कि जवाब में किशोर ने कथित तौर पर साजन से चाकू छीन लिया और उस पर कई बार वार किया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रोहित 17 अप्रैल से अपने एक रिश्तेदार के साथ इलाके में रह रहा था और उसे बुराड़ी स्थित उसके मूल निवास से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या में इस्तेमाल हथियार और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े जब्त कर लिए गए हैं। हम अपराध में अन्य लोगों की संभावित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।’’

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव