IAS Transfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति, जानिए किसे-कहां मिली जिम्मेदारी

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति, IAS Transfer: New collectors appointed in these districts

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 12:03 AM IST

IAS Transfer. Image Source- IBC24. Image- IBC24 NEWS File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में जिलों के पुनर्गठन के बाद राजस्व जिलों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हुई
  • पुरानी दिल्ली, मध्य उत्तर और बाहरी उत्तर के रूप में तीन नए जिले बनाए गए
  • कई IAS और DANICS अधिकारियों को जिला मजिस्ट्रेट व एसडीएम के नए प्रभार सौंपे गए

नई दिल्लीः IAS Transfer एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत दिल्ली सरकार ने नवगठित जिलों में जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है और कई अन्य अरुणाचल प्रदेश-गोवा-म‍िजोरम केंद्र शास‍ित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस(भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौपा है। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जिलों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर तीन नए जिले बनाए गए हैं, जिनमें पुरानी दिल्ली, मध्य उत्तर और बाहरी उत्तर जिले शामिल हैं। इस पुनर्गठन के बाद दिल्ली में राजस्व जिलों की संख्या 11 से बढ़कर अब 13 हो गई है। पुनर्गठन योजना के तहत शाहदरा जिले का अन्य जिलों में विलय कर दिया गया है।

IAS Transfer नयी व्यवस्था के अनुसार, दिल्ली के 13 जिलों में अब दक्षिण-पूर्व, पुरानी दिल्ली, उत्तर, नयी दिल्ली, मध्य, मध्य उत्तर, दक्षिण-पश्चिम, बाहरी उत्तर, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम होंगे। सेवा विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि 2012 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी जी. सुधाकर का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें मध्य जिले से हटाकर पुरानी दिल्ली जिले का नया जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं, 2016 बैच के दानिक्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली सिविल सेवा) अधिकारी शशिपाल डबास को पुरानी दिल्ली जिले का नया अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नियुक्त किया गया है

इसी के साथ 2019 बैच की दानिक्स अधिकारी माला सूद को सदर बाजार संभाग की अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) होंगी, जबकि मनोज कुमार (दानिक्स, 2022 बैच) पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक उप-संभाग के एसडीएम होंगे। पूर्ववर्ती शाहदरा जिले के जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह परिहार अब मध्य उत्तर जिले के नये जिला मजिस्ट्रेट होंगे, अभिषेक भुक्कल (दानिक्स, 2018 बैच) शालीमार बाग़ उप-संभाग के एसडीएम होंगे, जबकि पवन कुमार (दानिक्स, 2020 बैच)मॉडल टाउन उप-संभाग के एसडीएम होंगे। आदेश के अनुसार, बाहरी उत्तरी जिले के नये जिला मजिस्ट्रेट कुमार अभिषेक (एजीएमयूटी, 2016 बैच) होंगे और अंकुर मेश्राम (दानिक्स, 2014 बैच) एडीएम होंगे। नए जिले के अंतर्गत मुंडका के एसडीएम शिव सिंह मीना (दानिक्स, 2018 बैच), नरेला की एसडीएम कनिका (दानिक्स, 2022 बैच) और बवाना उपसंभाग के एसडीएम जारद प्रतीक अनिल (डीएएनआईसीएस, 2023 बैच) होंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

दिल्ली में कितने नए जिले बनाए गए हैं?

दिल्ली में तीन नए जिले बनाए गए हैं—पुरानी दिल्ली, मध्य उत्तर और बाहरी उत्तर।

दिल्ली में अब कुल कितने राजस्व जिले हो गए हैं?

पुनर्गठन के बाद दिल्ली में कुल 13 राजस्व जिले हो गए हैं।

शाहदरा जिले का क्या हुआ है?

पुनर्गठन के तहत शाहदरा जिले का अन्य जिलों में विलय कर दिया गया है।

पुरानी दिल्ली के नए जिला मजिस्ट्रेट कौन बनाए गए हैं?

2012 बैच के एजीएमयूटी कैडर के IAS अधिकारी जी. सुधाकर को पुरानी दिल्ली का जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

बाहरी उत्तर जिले के नए डीएम कौन हैं?

2016 बैच के एजीएमयूटी कैडर के IAS अधिकारी कुमार अभिषेक को बाहरी उत्तर जिले का नया जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है।