नोएडा, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के तिलपता गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात तिलपता गांव का दीपांशु उर्फ बॉबी (17) सड़क से गुजर रहा था, तभी खंभे से बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया और दीपांशु उसकी चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं शोभना
शोभना