नोएडा : सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

नोएडा : सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 01:48 PM IST

नोएडा (उप्र), 27 मई (भाषा) नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने 14 वर्षीय लड़के को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात सिटी सेंटर इलाके में पटरी बाजार के पास हुई। उस समय रवि किशन बाजार घूमने के लिए आया था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान बीती रात को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात की गई शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा