तेलंगाना : साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में 18 गिरफ्तार
तेलंगाना : साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में 18 गिरफ्तार
हैदराबाद, 11 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के खम्मम जिले में साइबर ठगी से जुड़े लेनदेन के लिए ‘म्यूल’ बैंक खातों का संचालन करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुल 24 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 18 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपी फरार हैं।
खम्मम के पुलिस आयुक्त सुनील दत्त ने एक बयान में कहा कि जांच में सामने आया है कि आरोपी वर्ष 2022 से 2025 के बीच एक बड़े और संगठित साइबर ठगी नेटवर्क का व्यवस्थित तरीके से संचालन कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी रोजगार, व्यापार के अवसर और आर्थिक लाभ का लालच देकर कई लोगों से उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। बाद में इन खातों की इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां हासिल कर उनका दुरुपयोग किया जाता था, जिससे आरोपी खातों पर पूरा नियंत्रण बनाए रखते थे।
पुलिस के अनुसार, इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि को प्राप्त करने और धनशोधन के लिए किया गया। यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
जांच में आरोपियों और उनके सहयोगियों से जुड़े बैंक खातों में कुल 547 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है।
पुलिस ने बताया कि ये ‘म्यूल’ खाते कमीशन के आधार पर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराए जाते थे, जिनका इस्तेमाल धन को विदेश भेजने, क्रिप्टोकरेंसी में बदलने और नकद निकासी के लिए किया जाता था।
पुलिस के अनुसार, ये लेनदेन देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज कई साइबर ठगी मामलों से जुड़े पाए गए हैं। मामले की आगे जांच जारी है।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook


