तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड में नेतृत्व कार्यक्रम में नामांकन कराया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड में नेतृत्व कार्यक्रम में नामांकन कराया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 12:20 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 12:20 AM IST

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक नेतृत्व कार्यक्रम के लिए नामांकन कराया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में ‘‘नेतृत्व: 21वीं सदी’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और 25 से 30 जनवरी तक कक्षाओं में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम का शीर्षक ‘‘21वीं सदी के लिए नेतृत्व’’ (अराजकता, संघर्ष और साहस) है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, इस कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न हिस्सों, इतिहास के विभिन्न विभिन्न कालखंडों और युगों से संबंधित प्रकरण के अध्ययन का विश्लेषण किया जाएगा – प्रतिभागी समूह कक्षा में इन प्रकरण अध्ययन को हल करेंगे और उनके समाधान प्रस्तुत करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि रेवंत रेड्डी को हार्वर्ड से प्रोग्राम कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जो भारतीय इतिहास में किसी भी सेवारत मुख्यमंत्री के लिए पहली बार होगा।

भाषा तान्या जितेंद्र सुरभि

सुरभि