तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 06:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

हैदराबाद, 10 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान शहीद हुए निजामाबाद जिले के सेना के जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की मंगलवार को घोषणा की।

राव ने आर महेश की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि जवान को देश पर कुर्बान होने वाले सपूत के रूप में इतिहास याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परिवार के साथ है और उन्हें सहायता पहुंचाई जाएगी।

आधिकारिक विज्ञप्ति में राव ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और इसके अलावा परिवार को घर के लिए जगह दी जाएगी।

महेश के अलावा सेना के एक अधिकारी समेत सुरक्षा बल के चार कर्मी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद हो गए थे। इस दौरान तीन आतंकवादी भी मारे गए।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद