तेलंगाना विधानसभा में अनुपस्थिति के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केसीआर पर साधा निशाना

तेलंगाना विधानसभा में अनुपस्थिति के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केसीआर पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 08:08 PM IST

हैदराबाद, 14 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने क्षतिग्रस्त मेडीगड्डा बैराज के दौरे को लेकर राज्य सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों पर बुधवार को आपत्ति जताई।

रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा के जारी सत्र में अनुपस्थित रहने और सदन में सिंचाई के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा में भाग नहीं लेने के बजाए नलगोंडा में बीआरएस की एक सभा में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता की आलोचना भी की।

तेलंगाना विधानसभा को संबोधित करते हए रेड्डी ने नलगोंडा में एक जनसभा के दौरान मंगलवार को राव द्वारा की गई टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। राव ने सभा के दौरान कथित तौर पर यह पूछा था कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने मेडीगड्डा बैराज का दौरा क्यों किया?

राव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर कृष्णा नदी की परियोजनाओं को केंद्र द्वारा गठित कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड को ‘सौंपने’ के साथ-साथ राज्य के किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) ने पिछले वर्ष नवंबर में पाया था कि मेडीगड्डा बैराज गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है और जब तक कि इसे पुनर्निर्मित नहीं किया जाता तब तक यह बेकार है।

रेड्डी ने कहा कि अगर मुख्य विपक्षी दल बीआरएस को किसानों की चिंता है या फिर उनकी समस्या के समाधान में दिलचस्पी है तो उन्हें मंगलवार को मेडीगड्डा बैराज के सरकार के दौरे में शामिल होना चाहिए था।

मुख्यमंत्री ने पूछा, ”मेडीगड्डा बैराज के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी क्या अब इसमें पानी भरा जा सकता है?”

मेडीगड्डा बैराज विशाल कालेश्वरम परियोजना का हिस्सा है।

रेड्डी ने राव पर निशाना साधते हुए कहा कि कालेश्वरम पर खर्च किए गए 94 हजार करोड़ रुपये ‘बर्बाद’ हो जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लोगों को मुंह दिखाने में असमर्थ हैं क्योंकि बैराज को हुए नुकसान के कारण उसे पानी से नहीं भरा जा सकता।

राव पर लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर बैराज को हुए नुकसान पर जवाबदेही से बचने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रेड्डी ने कहा कि जनता ने पहले ही बीआरएस को सरकार से बाहर कर अपना फैसला सुना दिया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन