Unlimited Bus Travel Discount in Telangana || Image- IBC24 News File
Unlimited Bus Travel Discount in Telangana: हैदराबाद: देशभर में आज आजादी की 78वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास से मनाई जा आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया तो राजाओं में मुख्यमंत्री ने। इसी तरह राजभवनों में राज्यपालों ने झंडे को सलामी दी। देशभर के सरकारी विभागों के दफ्तर, स्कूल और संस्थानों में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया।
भारत के इस सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सरकारें आम लोगों की कई तरह की रियायतें दे रही है, बड़ी घोषणाएं कर रही है। इसी कड़ी में तेलंगाना की रेड्डी सरकार ने राज्य के लोगों के लिए तेलंगाना रोड कार्पोरेशन की बसों में ‘अनलिमिटेड यात्रा’ की पेशकश की है।
Unlimited Bus Travel Discount in Telangana: राज्य सरकार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) ने अपने ‘ट्रैवल ऐज़ यू लाइक’ (TAYL) टिकटों पर छूट की घोषणा की है। TAYL टिकट यात्रियों को मेट्रो डीलक्स, मेट्रो एक्सप्रेस और सिटी साधारण बसों में 24 घंटे तक असीमित यात्रा की इजाजत होगी। संशोधित किराया 15 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक लागू रहेगा। इसके तहत वयस्क यात्रियों को ₹150 → ₹130, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ₹120 → ₹110 जबकि बच्चों को किराए में ₹100 → ₹90 तक की छूट प्रदान की जाएगी।