तेलंगाना आईपीएस संघ ने डीजीपी के खिलाफ भाजपा विधायक की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई |

तेलंगाना आईपीएस संघ ने डीजीपी के खिलाफ भाजपा विधायक की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई

तेलंगाना आईपीएस संघ ने डीजीपी के खिलाफ भाजपा विधायक की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई

:   Modified Date:  April 5, 2023 / 05:58 PM IST, Published Date : April 5, 2023/5:58 pm IST

हैदराबाद, पांच अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संघ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की हिरासत के संदर्भ में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अंजनि कुमार के खिलाफ पार्टी विधायक एम रघुनंदन राव की टिप्पणियों को बुधवार को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना तथा अत्यंत आपत्तिजनक’’ बताया।

आईपीएस संघ ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से भी अनुरोध किया है कि रघुनंदन राव के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के खिलाफ एक विधायक की ऐसी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी और असंसदीय भाषा का उपयोग अत्यंत अशोभनीय है । एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह अनुचित है।’’

रघुनंदन राव ने समाचार चैनलों से बातचीत में संजय कुमार की हिरासत की निंदा की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि किसी व्यक्ति को आधी रात के बाद यह बताए बिना गिरफ्तार किया जाता है कि कार्रवाई किस मामले में की गयी है। पुलिस को एहतियातन गिरफ्तारी करने का अधिकार है। एक सांसद को यह बताए बिना हिरासत में रखना कि गिरफ्तारी क्यों की जा रही है और उन्हें किस थाने में ले जाया जा रहा है, यह पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है।’’

पुलिस ने संजय कुमार को मंगलवार देर रात करीमनगर शहर में उनके आवास से हिरासत में लिया था जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)