Telangana New Minsiters Portfolios || Image-IBC24 News File
Telangana New Minsiters Portfolios: हैदराबाद: तेलंगाना के रेड्डी सरकार में शामिल किए गए नए मंत्रियों को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा की तरफ से विभागों का बँटवारा कर दिया गया है। पिछले दिनों जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली थी उनमें विवेक वेंकटस्वामी, अदलुरी लक्ष्मण कुमार और वक्ति श्रीहरि शामिल है। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने बीते 8 जून को तीनों ही विधायकों को राजभवन में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
जानकारी के अनुसार मंत्री विवेक वेंकटस्वामी को श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कारखाना विभाग के साथ-साथ खान और भूविज्ञान विभाग, मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार को अनुसूचित जाति विकास विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग और मंत्री वक्ति श्रीहरि पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य पालन और खेल एवं युवा सेवा विभाग की कमान सौंपी है।
Telangana New Minsiters Portfolios: विभागों के आबंटन के बाद मुख्यमंत्री रेवथ रेड्डी ने विवेक वेंकट स्वामी, अदलुरी लक्ष्मण और वक्ति श्रीहरि को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा” नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने के साथ ही, श्री विवेक वेंकट स्वामी, श्री अदलुरी लक्ष्मण, श्री वक्ति श्रीहरि को मेरी बधाई। श्री रामचंद्रू नायक, जो विधानसभा में उपाध्यक्ष का पदभार संभालने वाले हैं, को मेरी बधाई।”
Telangana Portfolio Allocation | Vivek Venkatswamy has been allocated the portfolio of Labour, Employment, Training and Factories.
Adluri Laxman Kumar has been assigned the portfolio of welfare, which includes the scheduled castes, tribal welfare, minorities welfare, and the… pic.twitter.com/dpiD0fmBO4
— ANI (@ANI) June 12, 2025