Telangana New Minsiters Portfolios: राज्यपाल ने मंत्रियों को बांटे विभाग.. लक्ष्मण कुमार को अनुसूचित जाति विकास की जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

: विभागों के आबंटन के बाद मुख्यमंत्री रेवथ रेड्डी ने विवेक वेंकट स्वामी, अदलुरी लक्ष्मण और वक्ति श्रीहरि को बधाई और शुभकामनायें दी।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:53 AM IST

Telangana New Minsiters Portfolios || Image-IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में तीन नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन राज्यपाल द्वारा किया गया।
  • विवेक वेंकटस्वामी को श्रम, खान और भूविज्ञान विभाग की जिम्मेदारी मिली।
  • वक्ति श्रीहरि को पशुपालन, मत्स्य पालन और खेल मंत्रालय सौंपा गया।

Telangana New Minsiters Portfolios: हैदराबाद: तेलंगाना के रेड्डी सरकार में शामिल किए गए नए मंत्रियों को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा की तरफ से विभागों का बँटवारा कर दिया गया है। पिछले दिनों जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली थी उनमें विवेक वेंकटस्वामी, अदलुरी लक्ष्मण कुमार और वक्ति श्रीहरि शामिल है। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने बीते 8 जून को तीनों ही विधायकों को राजभवन में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

Read More: Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक..  शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

किसे मिला कौन सा विभाग?

जानकारी के अनुसार मंत्री विवेक वेंकटस्वामी को श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कारखाना विभाग के साथ-साथ खान और भूविज्ञान विभाग, मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार को अनुसूचित जाति विकास विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग और मंत्री वक्ति श्रीहरि पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य पालन और खेल एवं युवा सेवा विभाग की कमान सौंपी है।

Telangana New Minsiters Portfolios: विभागों के आबंटन के बाद मुख्यमंत्री रेवथ रेड्डी ने विवेक वेंकट स्वामी, अदलुरी लक्ष्मण और वक्ति श्रीहरि को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा” नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने के साथ ही, श्री विवेक वेंकट स्वामी, श्री अदलुरी लक्ष्मण, श्री वक्ति श्रीहरि को मेरी बधाई। श्री रामचंद्रू नायक, जो विधानसभा में उपाध्यक्ष का पदभार संभालने वाले हैं, को मेरी बधाई।”

प्रश्न 1: तेलंगाना सरकार में हाल ही में किन नए मंत्रियों ने शपथ ली है?

उत्तर: विवेक वेंकटस्वामी, अदलुरी लक्ष्मण कुमार और वक्ति श्रीहरि ने 8 जून को मंत्री पद की शपथ ली है।

प्रश्न 2: मंत्री विवेक वेंकटस्वामी को कौन-कौन से विभाग सौंपे गए हैं?

उत्तर: उन्हें श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कारखाना विभाग के साथ-साथ खान और भूविज्ञान विभाग सौंपे गए हैं।

प्रश्न 3: मंत्री वक्ति श्रीहरि को कौन-कौन से मंत्रालय मिले हैं?

उत्तर: उन्हें पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य पालन और खेल एवं युवा सेवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।