तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुआ आरोपी

तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुआ आरोपी

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 07:55 PM IST

हैदराबाद, 29 मार्च (भाषा) तेलंगाना में फोन टैपिंग मामले का एक आरोपी नोटिस जारी किये जाने के बाद शनिवार को यहां पुलिस के समक्ष पेश हुआ।

पुलिस ने बताया कि मामले में फरार और संदिग्ध रूप से अमेरिका में रह रहे श्रवण कुमार हैदराबाद पहुंचे और विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था।

तेलंगाना में विशेष खुफिया ब्यूरो (एसआईबी) के एक निलंबित पुलिस उपाधीक्षक सहित चार पुलिस अधिकारियों को हैदराबाद पुलिस ने मार्च 2024 में गिरफ्तार किया था। इन पर पिछली बीआरएस सरकार के दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया जानकारी मिटाने और फोन टैपिंग का आरोप है।

मामले के मुख्य आरोपी एसआईबी के पूर्व प्रमुख टी. प्रभाकर राव और श्रवण कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुमार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था, जिसने पुलिस को उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया था।

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने कुमार को जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने का भी निर्देश दिया था।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश