तेलंगाना के परिवहन मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 2.78 लाख पहुंची

तेलंगाना के परिवहन मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 2.78 लाख पहुंची

तेलंगाना के परिवहन मंत्री कोविड-19 से संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 2.78 लाख पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 15, 2020 7:15 am IST

हैदराबाद, 15 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में परिवहन मंत्री पी अजय कुमार सहित कोविड-19 के 491 नए मरीज मंगलवार को सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.78 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,499 हो गई।

मंत्री ने एक बयान में अपने संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड-19 की जांच कराने के लिए कहा।

मंत्री फिलहाल अपने घर में पृथक-वास में हैं।

 ⁠

एक सरकारी बुलेटिन में सोमवार रात आठ बजे तक के आंकड़े देते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 35 और मेडचल मल्काजगिरि में 33 मामले सामने आए हैं।

राज्य में 7,272 मरीजों का उपचार चल रहा है और सोमवार को 48,005 नमूनों की जांच हुई। अब तक कुल 62.05 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.53 फीसदी है और संक्रमण मुक्त होने की दर 96.85 फीसदी है।

भाषा शुभांशि शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में