तेलंगाना में तेलुगु अभिनेत्री अमानी भाजपा में शामिल हुईं

तेलंगाना में तेलुगु अभिनेत्री अमानी भाजपा में शामिल हुईं

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 07:09 PM IST

हैदराबाद, 20 दिसंबर (भाषा) जानीमानी तेलुगु अभिनेत्री अमानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव की मौजूदगी में यहां भाजपा में शामिल हो गईं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमानी के साथ मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सोभा लता भी पार्टी में शामिल हुईं।

वर्ष 1990 के दशक की लोकप्रिय अग्रणी अभिनेत्री अमानी ने कमल हासन, नागार्जुन अक्किनेनी, बालकृष्ण और जगपति बाबू सहित शीर्ष अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘सुबह संकल्पम’, ‘शुभ लगनम’, ‘मिस्टर पेल्लम’, ‘घराना बुल्लोडु’ और ‘हैलो ब्रदर’ शामिल हैं।

फीचर फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन धारावाहिकों में भी सक्रिय हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश