मंगलुरु में युवक ने पीछा किए जाने का आरोप लगाया, इलाके में तनाव

मंगलुरु में युवक ने पीछा किए जाने का आरोप लगाया, इलाके में तनाव

मंगलुरु में युवक ने पीछा किए जाने का आरोप लगाया, इलाके में तनाव
Modified Date: June 21, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: June 21, 2025 4:43 pm IST

बंटवाल (मंगलुरु) 21 जून (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले हफ्ते दर्ज किए गए हत्या के प्रयास के एक मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मामले के शिकायतकर्ता ने शुक्रवार रात फिर से दो अज्ञात लोगों द्वारा पीछा किए जाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने व्हाट्सएप पर फैल रही ‘तलवार से हमले’ की खबरों को अफवाह करार दिया है।

इस मामले में पुलिस की ओर से शनिवाार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे हत्या के प्रयास के पिछले मामले में शिकायतकर्ता मोहम्मद मकबूल (34) अपने एक रिश्तेदार के स्कूटर पर पीछे बैठकर बोलियार से मेल्कार की ओर जा रहा था, जब वे देराजे बस स्टैंड के पास पहुंचे तो उन्होंने हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों को एक स्कूटर पर बैठे दो लोगो को देखा।

मकबूल के अनुसार उन दोनों में से एक व्यक्ति अचानक उनके स्कूटर की तरफ दौड़कर आया, यह देखकर मकबूल ने अपने रिश्तेदार से तेजी से स्कूटर चलाने को कहा और वे बिना पीछे देखे सीधे नंदावर स्थित अपने घर चले गए और अपने पिता को इस जानकारी दी।

 ⁠

बाद में पूछताछ के दौरान मकबूल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने स्कूटर की तरफ दौड़कर आ रहे व्यक्ति के हाथ में कोई तलवार या अन्य कोई घातक हथियार नहीं देखा।

मकबूल ने स्पष्ट कहा कि व्हाट्सएप पर ‘तलवार से हमले’ की जो झूठी खबरें फैल रही हैं उनसे उसका कोई लेना-देना नहीं है।

मकबूल ने यह भी कहा कि उसने घटनास्थल पर किसी भी तरह की भीड़ जमा नहीं की थी।

मकबूल की शिकायत के आधार पर बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (हमला) के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस ने यह भी बताया कि जब पुलिस उपनिरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां जमा कुछ लोगों ने पिछले हफ्ते बकरीद के दौरान जब्त की गई गायों के मामले में की गई कार्रवाई और सजीपनाडु में हुए हत्या के प्रयास के मामले में कथित तौर पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर सवाल उठाए।

पुलिस अब इस पहलू से भी जांच कर रही है कि ‘पिछले हफ्ते के हत्या के प्रयास के मामले और बकरीद के दौरान गायों को जब्त करने की घटना के बीच क्या कोई संबंध है?’

गौरतलब है कि इसी शिकायकर्ता ने पिछले सप्ताह हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज कराया था, जिसके अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं।

भाषा, इन्दु जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में