ईरान में फांसी की सजा रद्द होने और अमेरिका के हमले टालने से तनाव कम हो रहा: थरूर

ईरान में फांसी की सजा रद्द होने और अमेरिका के हमले टालने से तनाव कम हो रहा: थरूर

ईरान में फांसी की सजा रद्द होने और अमेरिका के हमले टालने से तनाव कम हो रहा: थरूर
Modified Date: January 17, 2026 / 10:22 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:22 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि ईरान में तनाव कम हो रहा है, क्योंकि वहां की सरकार ने 800 से अधिक लोगों के मृत्युदंड को रद्द कर दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल किसी भी हमले को टालने का फैसला किया है।

थरूर ने कहा कि ये आशाजनक संकेत हैं कि तनाव कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के बीच फांसी की सजा को रद्द किया जाना और अमेरिका का हमलों को टालना ‘‘अच्छे संकेत’’ हैं।

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र के अन्य देश इस क्षेत्र में शांति और व्यवस्था चाहेंगे क्योंकि ईरान से शरणार्थी उनके देशों में प्रवेश करेंगे।

 ⁠

थरूर ने कहा, ‘‘हालात के बेकाबू होने से भू-राजनीतिक परिणामों को लेकर भी शायद कुछ चिंता है। इसलिए फिलहाल मेरा अनुमान है कि हम एक नए मोड़ पर आ गए हैं। हमें देखना होगा क्योंकि हमें शत प्रतिशत सटीक जानकारी नहीं मिल रही है।’’

गाजा की स्थिति के बारे में थरूर ने कहा, ‘‘गाजा में अब भी हर दिन लोग मर रहे हैं। वहां से खबरें आ रही हैं। इसलिए, अभी तक सभी के लिए शांति नहीं है। दूसरी बात, हमास संगठन के तथाकथित निरस्त्रीकरण में हुई प्रगति के बारे में हमारे पास अभी भी कोई सटीक जानकारी नहीं है।’’

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में