Termites Damage RS 18 Lakh
Termites Damage RS 18 Lakh: उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में BANK OF BARODA की आशियाना ब्रांच में एक हैरतंगेज मामला निकलकर आया है जहां एक लॉकर में काफी समय से 18 लाख रुपये रखे थे जिसको दीमक खा गई और सभी 18 लाख रुपए खराब हो गए।
इस मामले का तब पता लगा जब लॉकर की मालिक महिला ने लॉकर का ताला खोला तब उन्होंने देखा की दीमक सभी नोटों को खा चुकी है, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। इसके बाद शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया और इस मामले की जांच बैंक द्वारा शुरू कर दी गई है । अब इस मामले में बैंक और पीड़ता के दुवारा किसी को भी बाइट नही दी गई है,जांच के बैंक अधिकारी बाइट देने के लिए बोल रहे है।