Bus Accident in Pakistan/ Image Credit: IBC24 File
काकीनाडा: Road Accident News आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Road Accident News अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तुनी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर देर रात दो बजे हुआ। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कार में पांच विपणन प्रतिनिधि सवार थे। वे विशाखापत्तनम में अपने कामकाज से जुड़ी एक बैठक में शामिल होने के बाद राजमंडी लौट रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है।’’ पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 104 ए के तहत मामला दर्ज किया है।