टेरर फंडिंग मामला: अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के करीबी देविंदर सिंह बहल से पूछताछ

टेरर फंडिंग मामला: अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के करीबी देविंदर सिंह बहल से पूछताछ

  •  
  • Publish Date - July 31, 2017 / 04:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

टेरर फंडिंग मामले में NIA ने रविवार को जम्मू के एक सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी, देविंदर सिंह बहल से पूछताछ की. इस कारोबारी को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी का करीबी माना जाता है। NIA के मुताबिक JKSPF के अध्यक्ष, बहल के आवास और कार्यालय की तलाशी ली गई है। इस दौरान एनआइए टीम ने अलगाववादियों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और चार मोबाइल फोन जब्त किए। वहीं टेरर फंडिंग से ही जुड़े एक अन्य मामले में एनआइए ने गिलानी के दूसरे बेटे नसीम को समन भेजकर बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा। 

बता दें कि पेशे से सर्जन नईम पाकिस्तान में 11 वर्ष बिताने के बाद 2010 में भारत लौटा है। उसे ही गिलानी का असली उत्तराधिकारी माना जा रहा है। उधर, रविवार को गिलानी की ओर से बुलाई प्रेस वार्ता को भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नहीं होने दिया। इससे पहले शनिवार को मीरवाइज की प्रेस कांफ्रेंस पर भी रोक लगा दी गई थी कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर NIA की ओर से छापे मारे गए।