भारत में आतंकवाद कुछ ही इलाकों तक सीमित, जम्मू-कश्मीर में भर्ती में भारी गिरावट आई : सिन्हा

भारत में आतंकवाद कुछ ही इलाकों तक सीमित, जम्मू-कश्मीर में भर्ती में भारी गिरावट आई : सिन्हा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:41 PM IST

जम्मू, 17 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश के बड़े हिस्से आतंकवाद से मुक्त हो चुके हैं और कुछ छिटपुट इलाकों को छोड़कर पूर्वोत्तर का अधिकांश भाग अब आतंकवाद मुक्त हो चुका है।

सिन्हा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती में भारी कमी आई है और दुर्गम इलाकों, पहाड़ों व घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों का जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “देश के बड़े हिस्से आतंकवाद से मुक्त हो चुके हैं। कुछ छिटपुट इलाकों को छोड़कर पूर्वोत्तर का अधिकांश भाग आतंकवाद से मुक्त हो चुका है। कभी हैदराबाद से नेपाल तक गलियारा बनाने की कल्पना करने वाला वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद का खतरा अब केवल दो या तीन जिलों तक ही सीमित रह गया है।”

सिन्हा ने आईआईएम जम्मू में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नीति निर्माण और रणनीतिक योजना पर आयोजित ‘रणनीतिक प्रबंधन फोरम सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का स्वरूप बदल गया है और शिक्षित एवं जानकार लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं।

उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों का एक भी शीर्ष कमांडर आज जीवित नहीं है।

उन्होंने कहा, “आतंकवाद में स्थानीय भर्ती में भारी गिरावट आई है। अब मुश्किल से एक-दो युवाओं की ही भर्ती हो रही है।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन