Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, गोली लगने से रिटायर्ड लांस नायक की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, गोली लगने से रिटायर्ड लांस नायक की मौत, Terrorist attack in Jammu and Kashmir, retired Lance Naik died due to bullet injury

Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, गोली लगने से रिटायर्ड लांस नायक की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर
Modified Date: February 4, 2025 / 08:38 am IST
Published Date: February 4, 2025 7:40 am IST

श्रीनगर: Jammu and Kashmir Terror Attack दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी व 13 वर्षीय भतीजी को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिस्तौल से लैस दो आतंकवादी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीहीबाग में मंजूर अहमद वागे के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चला दीं।

Read More : Sona Chandi Rate Today 4 February 2025: आज फिर सस्ता हुआ सोना… चांदी के दाम स्थिर, जानें अपने शहर का ताजा रेट 

पुलिस और सेना अधिकारियों द्वारा दर्ज किए गए प्रारंभिक बयानों के अनुसार, प्रादेशिक सेना के पूर्व सदस्य वागे को अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में कई गोलियां लग गईं। संभवत: प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने वागे के घर लौटते समय उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद तीनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। वागे 2021 में प्रादेशिक सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार के सदस्यों ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद वह पशुपालन का काम कर रहे थे।

 ⁠

Read More : Cow Smuggling In CG : छत्तसीगढ़ में गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने मवेशियों के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा 

हमला सुरक्षाबलों द्वारा बीहीबाग स्थित कद्दर में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर फारूक अहमद भट समेत पांच आतंकवादियों को ढेर किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ है। उस मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन लगभग खत्म हो गया है।अधिकारियों ने कहा कि सोमवार का हमला पिछले वर्ष दिसंबर में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादियों को ढेर करने का बदला हो सकता है। कुलगाम हमले की व्यापक निंदा हुई है तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हत्या पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की हत्या से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा उनकी घायल पत्नी व भतीजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस तरह की जघन्य हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।’’ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की निंदा करते हुए वागे को श्रद्धांजलि दी और लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ा है। मैंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।