Terrorist Attack in Jammu and Kashmir: अजान दे रहे रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने बनाया निशाना, सीने पर दनादन दाग दी गोलियां

Terrorist Attack in Jammu and Kashmir: अजान दे रहे रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने बनाया निशाना, सीने पर दनादन दाग दी गोलियां

  •  
  • Publish Date - December 24, 2023 / 09:31 AM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 09:31 AM IST

जम्मू कश्मीर: Terrorist Attack in Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दो की नापाक करतूत लगातार जारी है। आज भी आतंकियों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया है। हैरनी की बात तो ये है कि आतंकियों ने इस नापाक करतूत को उस वक्त अंजाम दिया है जब वो मस्जिद में अज़ान दे रहे थे। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि कुछ मीडिया संस्थानों ने पुलिस अधिकारी की मौत होने की जानकारी दी है।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों का शुरू हो चुका है गोल्डन टाइम, खुल गया है कुबेर का खजाना, होगी धन वर्षा

Terrorist Attack in Jammu and Kashmir मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी सुबह मस्जिद में अजान देने पहुचे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वो घायल हो गए। आतंकी हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Read More: Minister Lakhan Lal News: मंच से गिर पड़े मंत्री लखनलाल देवांगन.. उत्साही कार्यकर्ता जुटे थे स्वागत में तभी टूटा अस्थाई मंच

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कल भ आतंकियों और सुरक्षा जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। ज्ञात हो कि पुंछ में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इसमें 5 सैनिक शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हुए थे।

Read More: Christmas in Raipur: क्रिसमस की तैयारी में जुटा रायपुर.. होटल-ढाबों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर, ली गई बैठक

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp