कश्मीर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल

कश्मीर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायलः Terrorist attack on convoy of security forces in Kashmir

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

श्रीनगर : Terrorist attack  जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read more :  14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है Valentine Day? इसी दिन ही इस शख्स की प्रेमिका को हुई थी फांसी, जानिए क्या है कहानी

Terrorist attack  उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है।.

Read more : पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल, सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी पाबंदियां खत्म, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी 

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ शाम लगभग पांच बजे, बांदीपुरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जुबैर अहमद के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।