लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराना चाहता है आतंकी संगठन, रखा सवा लाख का इनाम, बढ़ाई गई सुरक्षा
लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराना चाहता है आतंकी संगठन, रखा सवा लाख का इनाम, बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आकाओं में से एक गुरुवतपंत सिंह ने दिल्ली के लाल किले पर खलिस्तान का झंडा फहराने का ऐलान किया है। गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने इसके लिए इनाम की भी घोषणा की है। इधर इसकी खबर मिलते ही इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया है।
Read More News: सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 14, 15 और 16 अगस्त को लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने की घोषणा की है। इसे लेकर पन्नू ने वीडियो भी जारी किया है। जिसमें ऐलान किया है कि जो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराएगा उसे सवा लाख इनाम दिया जाएगा।
Read More News: सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख, रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
इस ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अर्लट जारी किया गया है। सभी मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। करीब 45,000 जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ने एसएफजे की इस घोषणा को लेकर कहा है कि ये केवल लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए किया गया प्रयास है।
Read More News: घर में घुसकर 3 बदमाशों ने की हॉस्टल संचालक की हत्या, किराए से कमरा लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे

Facebook



