Thackeray vs Shinde: एकनाथ शिंदे ही होंगे महाराष्ट्र के ‘नाथ’, उद्धव ठाकरे गुट को उच्चतम न्यायालय का सुप्रीम ‘झटका’

कोर्ट ने कहा की राज्यपाल को वो नहीं करना चाहिए जो ताकत संविधान ने उनको नहीं दी है। अगर सरकार और स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा टालने की कोशिश करें तो राज्यपाल फैसला ले सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 01:39 PM IST

Thackeray vs Shinde SC Verdict

Thackeray vs Shinde SC Verdict: सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट मामले को लेकर निर्णय आ गया है। फैसले के बाद शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि वह विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं लेगा। इसके लिए स्पीकर को जल्द फैसला लेने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया, ऐसे में उनको बहाल नहीं किया जा सकता है।

ओडिशा के सीएम करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा 

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि व्हिप को पार्टी से अलग करना लोकतंत्र के हिसाब से सही नहीं होगा। पार्टी ही जनता से वोट मांगती है। सिर्फ विधायक तय नहीं कर सकते कि व्हिप कौन होगा। उद्धव ठाकरे को पार्टी विधायकों की बैठक में नेता माना गया था। 3 जुलाई को स्पीकर ने शिवसेना के नए व्हिप को मान्यता दे दी। इस तरह दो नेता और 2 व्हिप हो गए। स्पीकर को स्वतंत्र जांच कर फैसला लेना चाहिए था। गोगावले को व्हिप मान लेना गलत था क्योंकि इसकी नियुक्ति पार्टी करती है। इसके साथ ही पूरा मामला बड़ी बैंच के पास भेज दिया गया।

Delhi GOVT vs LG Case Update: LG नहीं अरवींद केजरीवाल ही होंगे दिल्ली के ‘King’, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनाया अहम फैसला

Thackeray vs Shinde SC Verdict: कोर्ट ने कहा की राज्यपाल को वो नहीं करना चाहिए जो ताकत संविधान ने उनको नहीं दी है। अगर सरकार और स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा टालने की कोशिश करें तो राज्यपाल फैसला ले सकते हैं। लेकिन इस मामले में विधायकों ने राज्यपाल को जो चिट्ठी लिखी, उसमें यह नहीं कहा कि वह महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार हटाना चाहते हैं। सिर्फ अपनी पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि किसी पार्टी में असंतोष फ्लोर टेस्ट का आधार नहीं होना चाहिए। राज्यपाल को जो भी प्रस्ताव मिले थे, वह स्पष्ट नहीं थे। यह पता नहीं था कि असंतुष्ट विधायक नई पार्टी बना रहे हैं या कहीं विलय कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक