मोदी सरकार ने बदला राजपथ का नाम, शशि थरूर ने इस अंदाज में ली चुटकी…
मोदी सरकार ने बदला राजपथ का नाम, शशि थरूर ने इस अंदाज में ली चुटकी...! Tharoor said should not all Raj Bhavans be renamed as Duty Bhawan
Shashi Tharoor
नयी दिल्ली: Tharoor said should not all Raj Bhavans राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ करने के लिये सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को पूछा क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिये । कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुये यह भी कहा कि राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दिया जाना चाहिये । थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘अगर राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया गया है, तो क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्त्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहीं क्यों रुकें। राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दीजिये ।’’
Tharoor said should not all Raj Bhavans गौरतलब है कि सरकार ने राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शुक्रवार को इसी तरह का प्रश्न करते हुये ट्वीट किया था, ‘‘क्या सभी राजभवनों को अब कर्तव्य भवन के तौर पर जाना जायेगा ।’’ शनिवार को महुआ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इस बीच, पश्चिम बंगाल के नये भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक की यात्रा में कर्तव्य कचौरी का आनंद ले सकते हैं, उसके बाद कर्त्तव्यभोग का स्वाद ले सकते हैं। स्वादिष्ट।’’ भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल के लिये पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है।

Facebook



