भारत नेपाल सीमा पर 200 साल पुराना झूला पुल मरम्मत के लिए बुधवार को बंद रहा |

भारत नेपाल सीमा पर 200 साल पुराना झूला पुल मरम्मत के लिए बुधवार को बंद रहा

भारत नेपाल सीमा पर 200 साल पुराना झूला पुल मरम्मत के लिए बुधवार को बंद रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 6, 2022/8:06 pm IST

पिथौरागढ, छह जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट शहर में भारत—नेपाल सीमा पर स्थित करीब 200 साल पुराने झूला पुल में दरारें दिखाई देने के मद्देनजर अधिकारियों ने बुधवार को उस पर यातायात का परिचालन बंद कर दिया। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया, ‘हमने आज एक दिन के लिए पुल पर यातायात बंद कर दिया है, ताकि इसकी मरम्मत की जा सके और यह यात्रा के लिए सुरक्षित बन सके।’

स्थानीय लोगों ने मंगलवार को अधिकारियों को दरारों के बारे में सूचित किया था, यह पुल अंग्रेजों ने 1830 में बनाया था । यह पुल 40 मीटर लंबा है और आठ फुट चौड़ा है जो भारत और नेपाल के बीच परिवहन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि पिछली बार छह साल पहले पुल की मरम्मत की गयी थी । पुल के बहुत पुराना होने के कारण इसकी स्थायी मरम्मत के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers