Wife paraded naked in Pratapgarh: पुलिस के गिरफ्त में आने से पहले ही आरोपी की टूटी टांग, पत्नी को घुमाया था निर्वस्त्र, जानें पूरा मामला
Wife paraded naked in Pratapgarh पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले की टूटी टांग, पुलिस से बचकर भाग रहा था आरोपी
Wife paraded naked in Pratapgarh
Wife paraded naked in Pratapgarh: प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी को निर्वस्त्र कर गाड़ी पर बैठाकर घुमाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने 10 व्यक्ति नामजद किए हैं। इनमें से मुख्य अभियुक्त सहित 8 को डिटेन कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी कान्हा, नेतीया व बेनिया चोट लगी है। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में उनका इलाज चल रहा है।
आरोपी की टूटी टांग
Wife paraded naked in Pratapgarh: पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस से बचने के लिए भागने के चक्कर में मुख्य आरोपी की टांग टूट गई। यह आरोपी पीड़िता का पति है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने पति और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र के खिलाफ शिकायत की है।
सभी आरोपी को किया डिटेन
Wife paraded naked in Pratapgarh: शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और निर्वस्त्र कर घुमाया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी पति, नेतिया, बेनिया व पिंटू सहित एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। इस घटना के तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल को भी डिटेन किया गया है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Wife paraded naked in Pratapgarh: घटना के मुताबिक, राजस्थान के प्रतापगढ़ में मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद के बाद कथित तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। पुलिस ने गर्भवती आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है।
घटना को लेकर सीएम गहलोत सख्त
Wife paraded naked in Pratapgarh: इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ की घटना को लेकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के चलते महिला के साथ घटना हुई है। इसके दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Aditya L1 update: PSLV-C57/आदित्य-L1 सफलतापूर्वक कक्षा में हुआ प्रस्तावित, इसरो ने ट्वीट कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: भाजपा के कैबिनेट मंत्री ने बताई दिग्गजों के पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह, लगाए ये आरोप

Facebook



