PM Kisan Yojana: इन अन्नदाताओं से वापस ली जाएगी पीएम क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ की राशि, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana: इन अन्नदाताओं से वापस ली जाएगी पीएम क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ की राशि, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana: इन अन्नदाताओं से वापस ली जाएगी पीएम क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ की राशि, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana

Modified Date: February 25, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: February 25, 2025 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पचास सौ से ज्यादा दंपत्तियां पीएम किसान योजना का गलत लाभ ले रही थीं।
  • वसूली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कई किसानों ने स्वेच्छा से राशि लौटा दी।
  • कृषि विभाग द्वारा सत्यापन के बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि केवल एक सदस्य को लाभ मिल सके।

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पति पत्नी के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, अब इस योजना के तहत दोनों पति-पत्नी को एक साथ लाभ नहीं मिलेगा। यदि पति-पत्नी दोनों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो उनमें से केवल एक को ही यह योजना का लाभ मिलेगा। दूसरे को ली गई रकम को वापस करना होगा।

Read More: Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई सामने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

PM Kisan Yojana दरअसल, विभागीय सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि पांच हजार से ज्यादा ऐसे दंपत्तियों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक साथ लिया। इन सभी दंपत्तियों में से एक को ही योजना के तहत दी गई ₹6,000 की सालाना राशि मिलेगी और दूसरे को यह राशि लौटानी होगी। इस संबंध में विभागीय वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 ⁠

Read More: Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आठ लाख 30 हजार लाभार्थी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए खेत के अभिलेख के साथ जनसेवा केंद्र से आवेदन करना होता है और विभागीय सिस्टम में सम्मान निधि स्वीकृत होकर छह हजार रुपये प्रति वर्ष मिलने लगती है।

Read More: Mahashivratri me Sangam Snan: महाशिवरात्रि पर संगम घाट के लिए कितने दूर चलना होगा? प्रयागराज पहुंचने से पहले जान लें पूरी जानकारी, नहीं तो गले पड़ जाएगी मुसीबत

पत‍ि-पत्नी में क‍ेवल एक को ही म‍िलना चाह‍िए योजना का लाभ

सहायक उपनिदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर के अनुसार, विभागीय नियमानुसार, पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराया तो 5733 पति-पत्नी निकले, जोकि दोनों ही सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।

Read More: Assistant Professor Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें पूरी डिटेल्स

किस ब्लॉक में कितने दपंती ले रहे सम्मान निधि

ब्लॉक का नाम – दंपती की संख्या

अहिरोरी – 313
बावन – 289
बेहंदर – 326
भरावन — -335
भरखनी – 369
बिलग्राम – 379
हरियावाां – 325
हरपालपुर – 351
कछौना – 283
कोथावां – 329
माधौगंज – 339
मल्लावां – 283
पिहानी – 306
सांडी – 324
संडीला – 319
शाहाबाद – 352
सुरसा – 334
टड़ियावां- 309
टोडरपुर – 247


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।