बाल-बाल बचे असदुद्दीन ओवैसी, हमलावरों ने काफिले पर की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

The attackers opened fire on Asaduddin Owaisi's convoy

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्‍ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दीं। इस हमले में असदुद्दीन ओवैसी बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर मौके से चले गए।

Read more : पूरे प्रदेश में 7 फरवरी से फिर खुलेंगें स्कूल-कॉलेज, कोरोना के मामले कम होने के बाद इस राज्य में लिया गया फैसला 

ओवैसी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब वे दिल्‍ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई।ओवैसी ने कहा, ‘हम सभी सुरक्षित है।’ हैदराबाद से सांसद ने कहा कि घटना पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्‍लाजा पर हुई। शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए।