नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा केवल उन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जहां से सत्तारूढ़ दल के नेता निर्वाचित हुए हैं।
याचिका 27 अगस्त को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक और याचिकाकर्ता अभय वर्मा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण 2020-21 में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए मंजूरी दी थी, फिर भी दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री को सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी देने का अधिकार दिया गया।
इस याचिका में कहा गया है कि इससे इस तरह की शक्ति का दुरुपयोग हुआ क्योंकि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सीसीटीवी कैमरे केवल उन क्षेत्रों में लगवाए जहां से सत्तारूढ़ दल के नेता निर्वाचित हुए थे।
याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार और लोक निर्माण विभाग को याचिका में पक्षकार बनाया है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन