कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे मजदूर का शव 24 घंटे बाद निकाला गया

कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे मजदूर का शव 24 घंटे बाद निकाला गया

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 09:51 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 09:51 PM IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे एक मजदूर के शव को निकाला गया है।

थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि अणदे का तला, जाखड़ों की ढाणी गांव में शनिवार को कुंए की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से देवाराम (40) की मौत हो गई और शव को रविवार शाम निकाला गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनके मुताबिक, इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बाडमेर सर्किल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि कुंए की मिट्टी में मजदूर के दबने की सूचना पर नागरिक सुरक्षा, पुलिस प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल के दलों ने कुंए के आसपास खुदाई कर शव को निकाला।

भाषा कुंज नोमान

नोमान