Karnataka
Karnataka Legislature Budget Session 2023 : बेंगलुरु। कर्नाटक विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसके हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई कांग्रेस की करीब डेढ़ महीने पुरानी सरकार को उसकी चुनावी गारंटी को लेकर घेरने की तैयारी कर चुकी है। CM सिद्धरमैया वित्त विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे हैं और वह सात जुलाई को राज्य का बजट पेश करेंगे। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस को पांच गारंटी लागू करने में कथित रूप से ‘‘असफल’’ होने पर घेरने की तैयारी की है क्योंकि सत्तारूढ़ दल ने सत्ता में आने के पहले दिन से इन्हें लागू करने का वादा किया था।
Karnataka Legislature Budget Session 2023 : विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करने के साथ शुरू होगा जिसमें वह सरकार की योजनाओं को रेखांकित करेंगे। संभावना है कि कर्नाटक सरकार पिछली सरकार द्वारा लागू किए गए धर्मांतरण रोधी कानून को समाप्त करने के लिए विधेयक लेकर आएगी। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सरकार गोवध रोधी कानून को भी समाप्त करने के लिए विधेयक पेश करेगी जिसे कर्नाटक मवेशी वध व संरक्षण अधिनियम 2020 के नाम से लागू किया गया था।
सरकार कर्नाटक भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम को भी समाप्त करने के लिए विधेयक ला सकती है। इसके अलावा वह कृषि उपज विपणन (विनियमन और विकास) (संशोधन) अधिनियम, 2020 से जुड़ा विधेयक भी पेश कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि जब कांग्रेस धर्मांतरण रोधी और गोवध रोधी कानून को खत्म करने के लिए विधेयक पेश करेगी तो भाजपा पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेगी। सत्र के दौरान पाठ्यपुस्तकों से ‘भगवाकरण को समाप्त’ करने की कोशिश को लेकर भी भाजपा हंगामा कर सकती है।
read more : अजित पवार को लेकर छग के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
सिद्धरमैया सरकार पांच गारंटी परियोजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान कर सकती है जिनमें गृह ज्योति योजना (प्रत्येक घर को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली), गृह लक्ष्मी योजना (बीपीएल/ एपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को प्रत्येक महीने दो हजार रुपये की सहायता), अन्न भाग्य योजना (बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10-10 किलोग्राम चावल मुहैया कराने के लिए), युवा निधि योजना (इस शैक्षणिक सत्र में उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार को प्रत्येक महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये मासिक की सहायता तो 24 महीने के लिए देय होगी) और शक्ति योजना (पूरे कर्नाटक में गैर लग्जरी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा) शामिल है।