Bride-Groom Viral Video: स्टेज में कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, देखकर आगबबूला हुआ दूल्हा, और फिर.. देखें वीडियो
Bride-Groom Viral Video: स्टेज में कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, देखकर आगबबूला हुआ दूल्हा, और फिर.. देखें वीडियो
Bride-Groom Viral Video/ Image Credit: punjabi_industry__
नई दिल्ली। Bride-Groom Viral Video: शादियों के सीजन में देश के कोने-कोने से दूल्हा-दुल्हन और बारात से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां कैमरामैन ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे दुल्हा आगबबूला हो गया और सबके सामने कैमरामैन की जमकर कुटाई कर देता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, इस वीडियो को punjabi_industry__ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं, तभी कैमरामैन आकर दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है। पोज देने के लिए वो दुल्हन को बार-बार छूने लगता है, जिससे दूल्हे को गुस्सा आ जाता है।
Bride-Groom Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन को बार-बार छुने से गुस्से में आकर दूल्हा कैमरामैन को थप्पड़ जड़ देता है। दूल्हा जैसे ही सबके सामने कैमरामैन को थप्पड़ मारता है, उसे देखकर दुल्हन जोर से हंस पड़ती है और हंसते-हंसते वो सोफे पर गिर जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर दूल्हे और कैमरामैन के मजे ले रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



