अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में भाई-बहन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में भाई-बहन की मौत : The car overturned uncontrollably, brother and sister died in the accident
जयपुर : brother and sister died राजस्थान के जैसलमेर जिले के नोख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
Read more : IT Raid: NSE की पूर्व CEO Chitra Ramkrishna की मुश्किलें बढ़ीं, आयकर विभाग ने मारा छापा
brother and sister died थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ ने बताया कि जोधपुर-बाप मार्ग पर नील गाय को बचाने के प्रयास में एक एसयूवी कार के पलट जाने से उसमें सवार भाई बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाराम (65) और उनकी बहन कमला (62) के रूप में हुई है।
Read more : ड्राइविंग लाइसेंस असली हो या नकली, बीमा कंपनियां हर हाल में देगी बीमा क्लेम! HC का फैसला
उन्होंने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये नोख राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया गया है। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हनीफ ने बताया कि इस संबंध में बाप थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



