Rahul Gandhi On Robert Vadra: ‘उन्हें 10 साल से परेशान कर रही केंद्र सरकार’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पहली बार आया राहुल गांधी का बयान

Rahul Gandhi On Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुलकर बात की है।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:48 PM IST

Rahul Gandhi On Robert Vadra/Image Source-IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार किया रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन।
  • केंद्र सरकार पर लगाया 10 साल से परेशान करने का आरोप।
  • ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल किया है आरोपपत्र।

नई दिल्ली: Rahul Gandhi On Robert Vadra: अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुलकर बात की है। राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि, पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें: Reliance Retail acquires Kelvinator: रिलायंस ने किया दिग्गज अमेरिकी कंपनी केल्विनेटर का अधिग्रहण.. बड़े बाजार नेटवर्क का इस तरह मिलेगा फायदा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Rahul Gandhi On Robert Vadra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान देते हुए कहा कि, “मेरे बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को इस सरकार ने पिछले दस वर्षों से लगातार प्रताड़ित किया है। अब जो नई चार्जशीट दायर की गई है, वह उसी राजनीतिक विद्वेष और बदले की भावना की अगली कड़ी है।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि, वे रॉबर्ट, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों के साथ खड़े हैं और उन्हें इस तरह की मानहानिकारक और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई से कोई भय नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, “मैं जानता हूं कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न को सहने के लिए पर्याप्त साहसी हैं और वे इसे गरिमा के साथ झेलते रहेंगे। अंततः सत्य की जीत होगी।”

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया है। पहले ही इसे कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित बताया था।

यह भी पढ़ें: Tesla Model Y: सिर्फ 6 लाख के डाउन पेमेंट में घर लाएं एलन मस्क के टेस्ला की गाड़ी! कीमत और फीचर्स से लेकर जानिए 60 लाख की इस कार में कितना है दम?

2008 में हुए जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

Rahul Gandhi On Robert Vadra: बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुग्राम के एक बहु चर्चित जमीन घोटाला मामले में कारोबारी रॉबर्ट वर्दी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। भ्रष्टाचार, जालसाजी, धोखाधड़ी और धन शोधन के मामलों से जुड़े आरोपपत्र में रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के नाम भी शामिल हैं। यह पूरा मामला सितंबर 2008 है और संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में एक जमीन के टुकड़े की खरीद और पुनर्विक्रय से जुड़ा है।

राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों पर क्या कहा है?

राहुल गांधी ने कहा कि उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को बीते 10 वर्षों से केंद्र सरकार प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध और दुर्भावना से प्रेरित है।

रॉबर्ट वाड्रा पर कौन-सा मामला चल रहा है?

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ 2008 के गुरुग्राम जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ईडी ने इस केस में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

राहुल गांधी का रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में क्या बयान रहा?

राहुल गांधी ने कहा कि वे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने लिखा, “अंततः सत्य की जीत होगी।”

क्या राहुल गांधी ने सरकार पर कोई सीधा आरोप लगाया है?

जी हां, राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है और वाड्रा परिवार को झूठे मामलों में फंसा रही है।

रॉबर्ट वाड्रा केस में और कौन-कौन शामिल हैं?

इस केस में रियल एस्टेट कंपनी DLF, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नाम शामिल हैं। सभी पर जमीन खरीद-बिक्री में गड़बड़ी, धोखाधड़ी, और धन शोधन के आरोप हैं।