खुशखबरी… सरकार ने बैंक के इन कर्मचारियों के लिए उठाया बड़ा कदम, नोटिफिकेशन जारी कर दी सूचना
Big Update for Bank Employees: The central government has increased the maximum tenure for CEOs and MDs of public sector banks to 10 years... सरकार ने 17 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के लिए अधिकतम कार्यकाल बढ़ाकर 10 साल होगा।
Bank employees will get 2 days off in a week
Big Update for Bank Employees: केंद्र सरकार की ओर से सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने 17 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के लिए अधिकतम कार्यकाल बढ़ाकर 10 साल होगा। बता दे कि सरकार ने बताया है कि नियुक्ति की अवधि पहले के पांच साल से बढ़ाकर अब दस साल कर दी गई है। इस कदम से सरकार को बैंकिंग क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लंबे समय तक साथ बनाए रखने में मदद मिलेगी।
पहले ये था नियम
Big Update for Bank Employees: दरअसल, पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक या कार्यकारी निदेशक को अधिकतम पांच वर्ष या 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) का ही कार्यकाल मिलता था। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पूर्णकालिक निदेशकों के लिए भी यही मापदंड होता था।
इन्हें मिलेगा फायदा
Big Update for Bank Employees: अधिसूचना में कहा गया गया कि प्रबंध निदेशक समेत पूर्णकालिक निदेशक का आरंभिक कार्यकाल पांच वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, इसमें विस्तार दिया जा सकता है, लेकिन यह भी आरंभिक कार्यकाल को मिलाकर दस वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। सरकार के इस फैसले से बैंकों को ऐसी प्रतिभाओं को अपने साथ बनाए रखने में मदद मिलेगी जो 45-50 वर्ष की आयु में ही पूर्णकालिक निदेशक के पद पर पहुंच गए।

Facebook



